शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुढाना, शाहपुर, मोरना, पुरकाजी, चरथावल एवं मुजफ्फरनगर तथा प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) का द्वितीय चरण के प्रवेश की तिथि 19 से 24 जुलाई तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वितीय चरण की जानकारी के लिए बेवसाइट- www.scvtup.in पर देख सकते है।