उपद्रवग्रस्त शेखपुरा कदीम में सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

गौरव  सिंघल, सहारनपुर। जनपद के कोतवाली देहात के करीब 25-26 हजार की आबादी वाले मुस्लिम बहुल वाले गांव शेखपुरा कदीम में अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है लेकिन ऐहतियात के तौर पर वहां  पीएसी तैनात की गई है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शेखपुरा कदीम समेत पूरे जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। पूरे जिले में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण बनी हुई है। सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सबसे संवेदनशील जिलों में शामिल है। डासना मंदिर गाजियाबाद के अधिष्ठाता स्वामी यति नरसिम्हानंद सरस्वती के इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान के खिलाफ दिए गए बयान से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों में रोष व्याप्त हो गया था। उसी की प्रतिक्रिया स्वरूप शेखपुरा कदीम में मुसलमानों की आक्रोशित भीड़ ने जिसमें ज्यादातर युवा शामिल थे ने पुलिस चौकी के बाहर पथराव कर दिया था जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सजवान ने गांव जाकर स्थिति की जानकारी ली और लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने और पुलिस- प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। जिसका वहां के लोगों पर काफी असर हुआ।

सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे कोई भी अप्रिय और आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर ना करें। जिले के पुलिस और प्रशासनिक आला अफसरों ने शेखपुरा कदीम में पुलिस और पीएसी के साथ गश्त भी की। शेखपुरा कदीम सहारनपुर नगर से सटा जिले का बड़ा गांव है। 

जिला प्रशासन सहारनपुर जिले की स्थिति को सामान्य और शांतिपूर्ण मानकर चल रहा है। उन्हें भरोसा है कि शेखपुरा कदीम जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post