ड्रग विभाग द्वारा दवा व्यापारियों की गई जांच पड़ताल पर फिर सवालिया निशान लगा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद का दवा मार्किट लगातार चर्चाओं में है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक एफिडेविट भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दवा व्यापारियों की पिछले 7 वर्षों की  सेल परचेज की मांग करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था। एक वीडियो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से फोन पर शिकायत करते हुए वायरल हो रहा है। 

जानकारों का ऐसा मानना है कि शासन के निर्देश पर उक्त प्रकरण में जांच के लिए मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके लिए एक जांच टीम बनाई गई है, जिसमें डीएलए शशि मोहन गुप्ता, शामली की औषधि निरीक्षक निधि पांडे, जनपद के औषधि निरीक्षक पवन साकया शामिल हैं। कुछ दवा व्यापारियों का आरोप है कि ड्रग विभाग का उन लोगों को संरक्षण प्राप्त है, जिनकी जांच की मांग एक दवा व्यापारी द्वारा की गई थी। 

दवा व्यापारियों ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा बाकायदा एफिडेविट दिए गए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उनका आरोप है कि आज जिस तरह से दवा व्यापारियों की जांच की गई है, उससे विभागीय टीम की सत्यनिष्ठा संदिग्ध हो गयी है, क्योंकि जांच के लिए आई मंडलीय टीम उन लोगो को साथ लेकर घूम रही है, जो पहले से जांच के दायरे में हैं। व्यापारियों का कहना है की जांच के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है, जिससे दवा व्यापारियों में आक्रोश है। दवा व्यापारियों ने दावा किया कि आज जांच टीम की गई पूरी संदिग्ध कार्यवाही मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बता दें कि जनपद का दवा मार्किट लगातार चर्चाओं में है। अवैध नशे के कारोबार के साथ साथ विभाग के संबंधित अधिकारी भी लगातार चर्चाओं में हैं। आज जनपद के अग्रवाल मार्किट में दवा व्यापारियों के कामकाज की जांच पड़ताल की गई। नगर के जिला परिषद मार्केट के बाद अग्रवाल मार्किट दवा बिक्री का दूसरा बड़ा मार्किट है काफी समय से मुजफ्फरनगर में नशीली व नकली दवाओ की जांच की मांग जोरशोर से उठाई जा रही है।

Comments
Popular posts
आदर्श भक्त महिला मंडल ने प्रसाद पैकिंग के साथ अन्य सेवा प्रदान की
Image
का दो टूक हिमन्त बिश्व शर्मा: कांग्रेस पुराने पैसे की तरह स्थिर है, मोदी की गारंटी और मामा की वारंटी हो तो विकास संभव है
Image
लोकसभा मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को एसडीएम मोनालिसा ने की बड़ी कार्यवाही
Image
दून वैली स्कूल में पैरेन्टस ओरियेन्टेशन कार्यशाला आयोजित
Image
संजीव बालियान, इमरान मसूद, चंद्रशेखर, इकरा हसन और राघव लखनपाल का भाग्य ईवीएम में कैद सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण मतदान, वोटरो पर दिखा जातीय असर, बदला चुनाव चरित्र
Image