शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। पीएमजी संजय सिंह के मार्गदर्शन डाक अधीक्षक के निर्देशन में डाकघर निर्यात केंद्र नगीना में ARSH HANDICRAFTS NAGINA का प्रथम विदेशी पार्सल AUSTRALIA के लिए बुक किया गया। डाक अधीक्षक ने बताया कि अब नगीना उप डाकघर से ही सभी हैंडीक्राफ्ट का सामान सरलता से विदेश में भेजा जा सकेगा, इससे क्षेत्र वासियों एवम हैंडीक्राफ्ट उद्यमियों में काफी उत्साह की लहर है।