शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भोपा रोड़ स्थित एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर काॅलेज सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने संविधान दिवस मनाने के उद्देश्यों व भारतीय संविधान की खूबसूरती पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर काॅलेज के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है, इसके कई हिस्से अनेक देशो के संविधान से लिए गये है। उन्होंने बताया कि इसमे देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, सरकार की भूमिका, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की शक्तियों का वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया कि विधान पालिका, कार्यपालिका और न्याय पालिका की भूमिका और उनके कार्यो का विवरण भारतीय संविधान में वर्णित है।
रोहित कुमार ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन करते हुए भारतीय संविधान की उद्देशिका का भाति-भांति वर्णिन किया। इस अवसर पर छात्रों की तरफ से भी संवादो का आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम में कालेज के पदाधिकारियों एवं प्रवक्ता डा0 सौरव घोष, डा0 वैशाली सिंह, विमल कुमार भारती, पल्लवी, राबिया, पोपिन कुमार, कुलदीप सैनी, बसन्त कुमार, रश्मि, लीजू जैन, संध्या गर्ग, रवि कुमार, मिनाता, अनुराग, सुनीता, विवेक, अतुल गुप्ता, सना जैदी, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, विनय कुमार, आरिफ, विकास कुमार, राहुल कुमार, अंकित, वरूण, भावना आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।