संविधान के आदर्श व मूल सिद्धान्त विषय पर संक्षिप्त गोष्ठी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चवन प्रकाश की अध्यक्षता मे संविधान के आदर्श व मूल सिद्धान्त विषय पर संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में विधि का अर्थात् संविधान का शासन है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान अनोखा संविधान है, जिसमे भारत के प्रत्येक व्यक्ति को समाहित करते हुए मूल अधिकारो मूल कर्तव्यों, समाजवाद, पंथनिरपेक्षता एकता व अखण्डता की संकल्पना की गई है। प्रथम अपर जनपद न्यायधीश जय सिंह पुण्डीर ने कहा कि यदि हम सभी संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करे तो यह सभ्य राष्ट्र के निर्माण महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सलोनी रस्तौगी ने किया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश ने सभी को संविधान की उद्देशिका व मूल कर्तव्यो की शपथ दिलाई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशानुसार विचारधीन बंदियो के हितार्थ 19, 20, 21 व 22 दिसम्बर को विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमे छोटे छोटे अपराधो से आरोपित बंदियो के मामलो को निपटाने का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post