शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक ड़ा ए कीर्तिवर्धन के निवास पर दिल्ली से पधारे ख्यातिलब्ध गीतकार और मंचों के बड़े कवि ड़ा. जय सिंह आर्य का संस्कार भारती के तत्वाधान में स्वागत अभिनंदन किया। एसडी इंजीनियरिंग के डायरेक्टर और संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. एसएन चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रेरक उद्बोधन भी दिया।
इस अवसर पर शानदार काव्य पाठ भी किया गया। ड़ा. जय सिंह आर्य ने अपने गीतों और मुक्तकों के माध्यम से विभिन्न विषयों को छुआ और सभी का मन मोह लिया। वाणी अध्यक्ष राकेश कौशिक, ड़ा. ए कीर्तिवर्धन, कवियत्री सुशीला शर्मा, प्रतिभा त्रिपाठी, सुनीता सोलंकी "मीना", सुमन युगल, निधि शर्मा, युवा प्रतिभावान कवि पंकज शर्मा, जिंतेंद्र पांडे, सुनील धारीवाल, ग़ज़ल कार संतोष कुमार शर्मा " फलक"आदि ने रचनाओं से शमा बांध दिया । संचालन पंकज शर्मा द्वारा किया गया।