शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राघव पब्लिक स्कूल बल्देंया में गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों ने चित्रकला, नारा लेखन, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत "रघुपति राघव राजा राम ' भजन से की गई। इसके अलावा पांचवीं कक्षा के छात्रों ने गांधी जी का प्रिय भजन"वैष्णव जन तो तेने कहिए " तथा सातवीं कक्षा के छात्रों ने "दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल"गीत गाया।
छठी कक्षा के छात्रों द्वारा "नवीन भारत के पुराने गांधी" नामक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि भारत की एकता अखंडता के लिए हमें जाति, धर्म और संप्रदाय जैसे विषयों से ऊपर उठकर प्रेम भाव से आगे बढ़ना चाहिए, तभी राम राज्य की कल्पना साकार हो सकती है। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने का भी संदेश दिया और यहां वहां फैले कचरे को साफ किया।