शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर के टाउन हाॅल मे चल रही रामलीला मे वन गमन के उपरान्त श्री राम माता जानकी के नौका विहार एवं वन गमन के समय काली नदी के तट पर स्थित सिद्धपीठ के दरबार मे पहंुचने पर श्रीराम माता जानकी, लक्ष्मण जी एवं सुमन का अभिनन्दन, पूजन के उपरान्त उनकी आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर शहर रामलीला सभा के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सभासद दीपक मित्तल, डायरेक्टर साधूराम गर्ग व अजय गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सिद्धपीठ की और से पंडित महेश मिश्रा, शालिनी मिश्रा, संजय कुमार गुरूजी, सोनू पंडित आदि ने भगवान के स्वरूपों का हृदय से स्वागत किया।