शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय में जिला ध्वाजरोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के उपरान्त जय जवान, जय किसान आदि नारे लगाये गये।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रो का अनावरण भी किया गया। कार्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा रामधुन गायी गयी। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार व वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार वर्मा ने दोनो महापुरषो के जीवन एवं किये गये कार्यो पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।