शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज समूह के अन्तर्गत श्रीराम ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सत्र 2022-23 के नवागांतुक छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कॉलेज चैयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्जवलित करके की।
मुख्य अतिथि डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने इंजीनियरिंग के नए छात्रो से प्रश्नो के माध्यम से बात की तथा सभी का उत्साह बढाया। उन्होनें सभी छात्रों से अपने व्यक्त्तिव को निखारने और देश के भविष्य को भी समृद्व बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताऐ भी आयोजित की गयी, जिनमें नये छात्रो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने अपने अनुभव नये छात्रों के साथ साझा किये। उन्होंने कहा कि गॉवो मे पुराने घरों मे भी इंजीनियरिंग देखने को मिलती है, परन्तु नई-नई टैक्नोलॉजी के आने के कारण इंजीनियरिंग ने भी नया रूप ले लिया है, जिसे इंनोवेशन कहते है। उन्होंने श्रीराम स्कूल ऑफ इंजीरियरिंग मे दी जाने वाली क्वालिटी ऐजुकेशन के बारे नये छात्रों को बताया तथा साथ ही मेहनत करने केे गुरूमंत्र भी दिया।श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने इंजीरियरिंग के छात्रों को पृथ्वी पर विश्वक्रमा भगवान बताते हुये कहा कि भगवान मनुष्य को बनाता है तथा इंजीरियरिंग मनुष्यो में एक तकनीकी को लाता है, जिससे जिदंगी के आयाम बदल जाते है। उन्होंने कॉलेज और विश्वविद्यालय के नियमों के बारे मे बताते हुए कहा कि अनुशासन मे रहना सभी छात्रो के लिये आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उचित उपस्थिति और परीक्षा के अंक आने वाले परिणाम को बेहतर बनाते है। उन्होने कहा कि अनुशासन मे रहकर विद्यार्थी खुद को सोने की तरह निखार सकता है।
यांत्रिकी अभियंत्रिकी के विभागाध्यक्ष डा0 आलोक गुप्ता ने कहा कि बच्चों को अपने विचारो को कभी दबाना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि एक छोटे विचार से भी दुनियॉ में क्रान्ति लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इंजीरियरिंग के कारण छात्र अपने विचारों व दुनिया का नक्शा कागज पर उतार सकते है, जिससे एक नये युग का निर्माण होता हैे।
कॉलेज की डीन ई0आर0 साक्षी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से विभाग के शिक्षकों का परिचय कराया। कार्यक्रम मे डा0 मोहित शर्मा, ई0 पवन कुमार गोयल, डा0 विकास अग्रवाल, डा0 आकांशा सिंह, कनुप्रिया, अंशुमन, आलोक जैन आदि शिक्षक मौजूद रहे।