नया इतिहास रचाना है


(प्रभाकर सिंह), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

भूल के बीती बातों को

एक नए मुकाम को पाना है,

नए साल में हमको एक

नया इतिहास रचाना है।

 

ऊपर हमको उठना है अब

उत्साह न ये गिरने पाए

छेड़ें ऐसा संगीत नया

पूरी दुनिया ही जो गाये,

रुकना नहीं है अब हमको

आगे कदम बढ़ाना है

नए साल में हमको एक

नया इतिहास रचाना है।

 

रिसर्च स्कॉलर( डि0फिल0) इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज।

Post a Comment

Previous Post Next Post