शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की तारीख फिर से बढ़ा दी है। अब छात्र 31 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। इग्नू ODL मोड के जरिए अकेडमिक सेशन में मास्टर्स, बैचर, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम और एप्रीसिएशन/अवेयरनेस स्तर के प्रग्राम्स में दाखिला देने जा रहा है। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना आवेदन ऑनलाइ जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख भी आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेश करवा सकेंगे।
यदि आवेदन या रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई प्रश्न है तो स्टूडेंट सर्विस सेंटर की वेबसाइट्स ssc@ignou.ac.in और नंबर 011-29572513 पर संपर्क कर सकते हैं। तथा स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन डिवीजन की वेबसाइट्स registrarsrd@ignou.ac.in और नंबर
011-29571301, 29571528 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि पहले इग्नू ने जनवरी 2020 सत्र के लिए ऑनलाइ प्रवेश प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरू कर दी थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2019 थी।
Tags
National