प्राथमिक विद्यालय में बड़े धूमधाम से मना दीपावली महोत्सव


शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ा में दीपावली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई व दीप प्रज्वलित किये। प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा ने बच्चों को बताया कि दीपावली प्रकाश का पर्व है उन्होंने पटाखों से होने वाली हानि के बारे में भी बच्चों को बताया ।


सहायक अध्यापिका अर्चना अग्रवाल ने बताया कि दीपावली पर्व धार्मिक दृष्टि से कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है इस दिन श्री राम जी लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे थे उन्हीं की खुशी में लोगों ने दीप प्रज्वलित कर खुशी मनाई थी दीपावली का पर्व हमें  असत्य पर सत्य की जीत की सीख देता है इस दौरान अमिता, अमित कुमार, अतुल कुमार, सुरेंद्र कुमार व फूल मियां आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post