शि.वा.ब्यूरो,मीरापुर। दो दिन पहले गांव कुतुबपुर निवासी एक परिवार ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न करने से आहत होकर धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले गांव कुतुबपुर निवासी ऋषिपाल व रामकुमार में जमीन को लेकर विवाद हो गया था। उस समय पुलिस ने ऋषिपाल पक्ष के लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया था। तीन दिन पहले पुलिस ने ऋषिपाल पक्ष के अंकुर को फिर से तमंचे में जेल भेज दिया था। दो दिन पहले पीड़ित परिवार ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी थी। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। संजीव तोमर ने मौके पर ही फोन द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को कहा कि उनका संगठन हर समय उनके साथ है, किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।