बालिका जागरूकता  माह के अंतर्गत  किया अध्यापिकाओ को सम्मानित 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सम्राट इंटर कॉलेज में बालिका जागरूकता  माह के अंतर्गत  कार्यशाला का आयोजन  किया गया था, जिसमें मिमलाना रोड  लद्वावाला, शेरपुर  व अन्य गांव के साथ लगभग  40 विद्यालयों  की अध्यापिकाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त  कर अपने अपने विद्यालय में बालिका जागरूकता के विषय में विस्तार पूर्वक बताया और बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं  से बचाव के तरीके बताए थे। 


उसी के अंतर्गत आज  सम्राट इंटर कॉलेज में उन विद्यालयों की अध्यापिकाओ को जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफ़क़ीन, जिला समन्वयक यूनिसेफ़ चिकित्सा तरन्नुम, उपाध्यक्ष ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी फैज़ुर्रहमान, अध्यक्ष ब्राइट फ्यूचर सोसाइटी फैसल काज़मी चेयरमैन सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉ सम्राट मैनेजर सम्राट इंटर कॉलेज हाजी मोहम्मद इकबाल प्रधानाचार्य सम्राट इंटर कॉलेज डॉ अरशद सम्राट के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सम्राट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुसरत परवीन, मदरसा पैगाम ए इंसानियत की प्रधानाध्यापिका नय्यर सुल्ताना, शिवा पब्लिक स्कूल  की प्रधानाचार्या सायमा अंजुम, एक्शन एड/ यूनिसेफ से  कमर इंतखाब के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एम शाहवेज ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post